1 दिसंबर को बंद हो जाएँगे ढाई करोड़ मोबाइल हैंडसेट

चीनी मोबाइल फोन पर रोक के लि‍ए डॉट के आदेश का होगा असर

Webdunia
- धीरज कनोजिया

नई दिल्ली। अगर दूरसंचार विभाग के एक दिसंबर से बिना आईएमईआई नंबर वाले मोबाइल हैंडसेटों पर रोक के आदेश पर पूरी तरह से अमल हुआ तो देशभर में ढाई करोड़ मोबाइल हैंडसेट हमेशा के लिए बंद हो जाएँगे। दूरसंचार विभाग के आदेश के चलते न सिर्फ चीनी हैंडसेट वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा बल्कि लगभग 300 करोड़ के नकली मोबाइल बाजार (ग्रे मार्केट) को भी धक्का लगेगा।

इस आदेश से भले ही ग्राहकों और ग्रे मार्केट पर असर प़ड़े लेकिन मोबाइल फोन उद्योग से जु़ड़े संगठन इसका स्वागत करते हैं। उनका मानना है कि विभाग का आदेश अगर काफी पहले लागू हो जाता तो चीनी मोबाइल हैंडसेटों की संख्या करो़ड़ों पर नहीं पहुँचती।
इंडियन सेल्यूलर संघ के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से देश में दूरसंचार क्षेत्र में अब तक का यह सबसे ब़ड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हमारे संघ ने ही विभाग से बिना आईएमईआई नंबर वाले हैंडसेटों पर रोक लगाने की गुजारिश की थी। संघ और दूरसंचार विभाग की ओर से अखबारों में इस बारे में विज्ञापन भी दिए गए। लोगों को बताया गया है कि बिना आईएमईआई नंबर वाले मोबाइल हैंडसेटों का इस्तेमाल करना उनके और देश के लिए कितना खतरनाक है।

कई विज्ञापनों में नकली और असली के अंतर को भी बताकर ग्राहकों को जागरूक किया गया है लेकिन अब भी करोड़ों लोग ऐसे हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी ग्रे मार्केट में फर्जी आईएमईआई नंबर वाले तीन तरह के मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध हैं। पहले वे हैंडसेट हैं, जिसमें यह नंबर ही नहीं है। दूसरा कुछ शून्य शून्य के रूप में है।

तीसरा ऐसे नंबर हैं, जो किसी वैध आईएमईआई नंबर वाले हैंडसेट से चुराए गए हैं। बड़ी मोबाइल कंपनियाँ जहाँ इस पहल का स्वागत कर रही है। वहीं ग्रे मार्केट से जु़ड़े लोग इसे बड़ी कंपनियों की उनके कारोबार के खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई