नई दिल्ली, प्रमुख चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन ने डेस्कटॉप, लैपटॉप और अन्य उपकरणों के लिए ग्रॉफिक्स की सुविधा वाले 2010 इंटेल कोर प्रोसेसर पेश किए हैं।
इंटेल (दक्षिण एशिया) के निदेशक (बिक्री) आर. रविचंद्रन ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि इंटेल टर्बो बूस्ट तकनीक से युक्त यह प्रोसेसर इंटेल कोर आई सेवन, आई फाइव और आई थ्री का प्रदर्शन पहले के प्रोसेसर की तुलना में बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि इससे कम्प्यूटर के काम करने की गति बढ़ने और बिजली की खपत कम होने के अलावा भी कई फायदे हैं।
इन प्रोसेसरों का निर्माण कंपनी के 32 नैनोमीटर प्रोसेस पर होगा जिसमें इंटेल के दूसरी पीढ़ी के हाई के. मेटल गेट ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। कंपनी ने 25 से अधिक प्रोसेसर, वायरलेस एडाप्टर्स और चिपसेट के अलावा इंटेल फाइव सीरीज चिपसेट और इंटेल सेंट्रीनों वाई-फाई एवं वाईमैक्स एडाप्टर्स भी पेश किए।