न्यूयार्क, एप्पल अपने बहुप्रतीक्षित टेबलेट पीसी को इस माह पेश कर सकती है और इसका निर्यात मार्च से शुरू होने की संभावना है।
वाल स्ट्रीट जर्नल ने जानकार सूत्रों के हवाले से कहा है कि एप्पल नया मल्टीमीडिया टेबलेट डिवाइस इस माह बाद में पेश करेगी। लेकिन उसकी इसे मार्च तक बाहर बेचने की योजना नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस पीसी को बाहरी बाजार में बेचने की तारीख का फैसला अभी नहीं हुआ है और इसमें बदलाव हो सकता है।
रपट में कहा गया है कि प्रस्तावित उत्पाद टचस्क्रीन होगा और कंपनी इसके दो विभिन्न रूपों पर काम कर रही है। (भाषा)