sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेम्‍स केमरॉन्स अवतार - द गेम

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
WD
WD
जेम्‍स केमरॉन्स अवतार - द गेम, जल्‍द ही बाजार में आने वाला है जो जेम्‍स केमरॉन की इसी नाम की एक फि‍ल्‍म पर आधारि‍त है। इस वीडि‍यो गेम की तकनीक भी फि‍ल्‍म के समान है। वीडि‍यो गेम फि‍ल्‍म में दि‍खाए गए पेंडोरा के बारे में है जो एक एलि‍यन ग्रह है। वीडि‍यो गेम में फि‍ल्‍म के कलाकारों ने ही वॉइस ओवर दि‍या है जि‍नमें सि‍जोरनी वीवर, मि‍शेल रॉडरि‍ग, जि‍योवन्‍नी रि‍बि‍सि‍ और स्‍टीफन लेंग शामि‍ल हैं।

गेम का एक केरेक्‍टर ट्रूडी चेकन जि‍से मि‍शेल ने आवाज दी है खि‍लाड़ी के हैलि‍कॉप्‍टर पायलट की तरह काम करता है। यह कैरेक्‍टर गेम के एक्‍सबॉक्‍स 360, प्‍लेस्‍टेशन 3 सि‍स्‍टम और गेम के पीसी वर्जन्‍स में होगा। रि‍बीज ने आवाज दी है गेम के एक अभि‍मानी चरि‍त्र पार्कर सल्‍फ्रि‍ज को जो वि‍शेष रूप से गेम के वाई (डब्‍ल्‍यू आई आई) वर्जन में ही होगा। एक अन्‍य केरेक्‍टर क्‍वारि‍च को अपनी आवाज दी है लेंग ने जो गेम के लगभग सभी वर्जन्स में होगा।

गेम को यूबीसॉफ्ट ने बनाया और प्रकाशि‍त कि‍या है। इसे एक्‍सबॉक्‍स 360, प्‍लेस्‍टेशन 3, वाई (डब्‍ल्‍यू आई आई), प्‍लेस्‍टेशन पोर्टेबल और पीसी पर खेला जा सकता है। यह एक सिंगल प्‍लेयर, 3डी एड्वेंचर और एक्‍शन गेम है। साथ ही इसमें 3डी फुल 1080पी एचडी इमेजेस का उपयोग कि‍या गया है।

गेम में खि‍लाड़ी पेंडोरा के स्‍थानीय लोगों से भि‍ड़ते हैं और ऐसे वन्‍य जीवों और क्रि‍एचर्स को खोजते हैं जो कल्‍पना से परे हैं और अभी तक कि‍सी भी वीडि‍यो गेम में नहीं दि‍खाए गए हैं। गेम में मूल्‍यवान संपदा की खोज में नि‍कले अंतरि‍क्ष संगठन आरडीए कॉर्पोरेशन और नेवि‍यों (पेंडोरा के नि‍वासी) के बीच युद्ध छि‍ड़ता है तो खि‍लाड़ी खुद को उस युद्ध में पाएँगे जो ग्रह की सलामती और सभ्‍यता के भवि‍ष्‍य के लि‍ए लड़ा जा रहा है।

गेम 1 दि‍संबर 2009 को रि‍लीज होगा।

चि‍त्र : वि‍कीपीडि‍या डॉट ऑर्ग से साभार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi