नई दिल्ली, सूचना क्रांति के इस दौर में दिन प्रतिदिन बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए मोबाइल सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नोकिया ने अपने ई-सीरीज में नए मॉडल ई-72 को बाजार में उतारा है।
पर्सनल कंप्यूटर की तरह ई-मेल सुविधा वाला यह हैंडसेट भारतीय बाजार में ग्राहकों को आज से उपलब्ध हो जाएगा। बेहतर ई-मेल सेवा सुविधा के अलावा हैंडसेट में 250 मेगाबाइट तक की मेमोरी क्षमता होगी। वहीं 8 गीगाबाइट (जीबी) सेल्स बॉक्स तथा 16 जीबी की क्षमता का मेमोरी कार्ड होगा।
नोकिया इंडिया के विपणन निदेशक विनीत तनेजा ने कहा कि ई-72 मॉडल के इस हैंडसेट के जरिए उपभोक्ता अपना पर्सनल ई-मेल अकाउंट खोल सकते हैं।