Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्यूजीफि‍ल्‍म के कैमरों की नई श्रृंखला

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
PR
PR
नई दि‍ल्‍ली, दुनि‍या की सबसे बड़ी फोटोग्राफि‍क सॉल्‍यूशंस कंपनी फ्यूजीफि‍ल्‍म ने डि‍जि‍टल कैमरों की नई श्रृंखला की घोषणा की है। ये कैमरे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 के संगत होंगे। फ्यूजीफि‍ल्‍म के 15 डि‍जि‍टल कैमरे अब विंडोज 7 की कंपेटि‍बि‍लि‍टी के साथ उपलब्‍ध होंगे।

हाल ही में लॉन्‍च कि‍ए गए कुछ डि‍जि‍टल कैमरों के मॉडल जो टेक्‍नि‍कली एड्वांस्‍ड हैं, थ्री डायमेंशनल भी हैं वे अब माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम विंडोज 7 के संगत भी होंगे।

फ्यूजीफि‍ल्‍म के मैनेजिंग डायरेक्‍ट केनि‍ची तनाका ने बताया ‘हम बाजार में अग्रणी बने रहने के लि‍ए प्रयासरत हैं और अपनी तकनीकी योग्‍यता को बनाए रखने के लि‍ए वचनबद्ध हैं। आगे आने वाले समय में हम अपने ग्राहकों के लि‍ए उच्‍च तकनीक वाले उत्‍पाद बाजार में लाने के लि‍ए प्रयासरत हैं।’

इस श्रृंखला में FinePix s200EXR, REAL_3D_W1, FinePix s1500 आदि‍ कैमरे शामि‍ल हैं।

webdunia
PR
PR
FinePix s1500 की वि‍शेषताएँ:

10 मेगा पि‍क्सेल रि‍जॉल्‍यूशन

12एक्‍स ऑप्‍टि‍कल जूम

इंस्‍टेंट जूम

सुपर मैक्रो मोड

FinePix s200EXR की वि‍शेषताएँ:

रीयल फोटो टेक्‍नोलॉजी

एक्‍ट्रीम सेंसर

इमेज प्रोसेसिंग

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi