कमलनाथ को चंद्रभान की कड़ी टक्कर

Webdunia
मंगलवार, 8 अप्रैल 2014 (11:35 IST)
FILE
छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र की सीमा से सटे कांग्रेस के अजेय गए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ को इस बार भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह कड़ी टक्कर देते हुए प्रतीत हो रहे हैं।

वर्ष 2009 में कमलनाथ ने यहां से भाजपा के मारुतराव सबसे को एक लाख 21 हजार 220 मतों से पराजित कर आठवीं बार सांसद में प्रवेश किया था लेकिन इस बार भाजपा के चंद्रभान सिंह से उनका कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी और उसके विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मतदाताओं के घर दस्तक देकर उन्हें अपनी ओर रिझाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

छिंदवाडा विधानसभा से निर्वाचित विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह कमलनाथ से 1991 में पहली बार तथा उनकी धर्म पत्नी अलका कमलनाथ से 1996 के लोकसभा चुनाव लड़ चुके है तब दोनों बार उनको पराजय झेलना पड़ी थी।

अभी हाल ही में विधानसभा सभा चुनाव में उनके द्वारा कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना को 24 हजार मतो से पराजित करने से एक बार फिर भाजपा ने उनको कमलनाथ के सामने उतारा है। हालांकि इसके अलावा यहां से 14 ओर उम्मीदवार भी मैदान में है जिनमें से बसपा व सपा के अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी है लेकिन इन उम्मीदवारों का प्रभाव अपने वार्ड मोहल्लों तक ही माना जा रहा है।

छिंदवाडा संसदीय क्षेत्र आजादी के समय से ही कांग्रेस का अभेद्य गढ माना जाता रहा है। यहां पर कांग्रेस को आम चुनावों में तो कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन 1997 में अलका कमलनाथ द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ को भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री सुदंर लाल पटवा ने हराया था लेकिन वे एक साल बाद हुए आम चुनावों में कमलनाथ से हार गए थे।

इस चुनाव में कांग्रेस द्वारा बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विगत दस सालो से विभिन्न मंत्रालयों में कार्य कर चुके कमलनाथ ने छिंदवाडा जिले के लिए कई ऐसे रोजगारोनमुखी प्रशिक्षण संस्थान खुलवाए है जिससे यहां के युवा कम अवधि के कोर्ष करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। छिंदवाडा में जो भी विकास हुआ है उसका श्रेय कमलनाथ को दिया जा रहा है।

कमलनाथ स्वयं इन विकास कार्यों और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने हेलिकॉप्टर से लगातार अपने क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में क्या मुद्दे है और किस विषय को लेकर आप जनता से वोट मांग रहें है। इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि छल कपट करने वाले चतुराई व कलाकारी की राजनीति करने वालो को जनता पहचाने यह है मुद्दा।

उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों का कर्जा माफ (50 हजार तक का) करने का वादा कर मुकर जाते है और जो मेडिकल कॉलेज की केंद्र सरकार की छिंदवाड़ा जिले में स्वीकृति को झूठी घोषणा बतलाए। उनकी वास्तविकता को चुनाव के माध्यम से जाहिर करवाना ही उनका मकसद है। कमलनाथ ने कहा कि वे जनता से वोट नहीं मांगते हैं।

उधर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा कि सारे देश में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का अभियान चल रहा है और छिंदवाड़ा के मतदाता भी यही चाहते हैं कि मोदी पीएम बने इस लिए यहां से भी भाजपा का जीतना जरुरी है फिर मंहगाई संप्रग सरकार का भ्रष्टाचार आतंकवाद ऐसे मुद्दे है जिससे जनता कांग्रेस से उंब गई है और इस बार यहां की जनता भी हमारा साथ देगी। इस विश्वास के साथ हम जनता के पास जा रहे हैं।

उधर छिंदवाडा कलेक्टर महेश चौधरी को अपने अधीनस्थ शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाने डराने व हतोत्साहित करने की शिकायत करने पर चुनाव आयोग द्वारा उन्हें यहां से हटाकर जबलपुर विकास प्राधिकरण के संजीव सिंह को कलेक्टर पदस्थ कर दिया गया है।

इसी के साथ एक कांग्रेस नेता की रिश्तेदार महिला व बाल विकास अधिकारी स्वर्णिमा शुक्ला तथा दो भाजपा नेताओं की रिश्तेदार महिला व बाल विकास छिंदवाडा हर परियोजना अधिकारी अन्नपूर्णा उइके तथा परासिया की परियोजना अधिकारी दीपा बाबरिया को भी चुनाव आयोग ने छिंदवाडा जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया है।

सात विधानसभा सीटों में बंटे छिंदवाडा लोकसभा क्षेत्र में 14 लाख 830 मतदाता हैं जिसमें पुरुष 7 लाख 21 हजार 147 और महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 89 हजार 683 है। यहां 10 अप्रैल को मतदान है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

बुधनी में BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी, पार्टी का कब्जा बरकरार

Rajasthan: BJP ने 7 में से 5 सीटों पर हासिल की जीत, BAP के खाते में 1 सीट

UP विधानसभा उपचुनावों में BJP की जीत का श्रेय योगी ने दिया मोदी को

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें