Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने उड़ाया गुजरात मॉडल का मजाक

हमें फॉलो करें राहुल ने उड़ाया गुजरात मॉडल का मजाक
नागांव , शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (19:56 IST)
FILE
नागांव। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के जिस गुजरात मॉडल की इतनी बात की जा रही है वह मॉडल एक ऐसे उद्योगपति को बेहद मामूली कीमत पर जमीन दे देना है जिसने उसे बेचकर भारी मुनाफा कमाया।

गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि मोदी साहब अपने गुजरात मॉडल की बात करते हैं। उन्होंने किया क्या है? उन्होंने उद्योगपति अदानी को 1 रुपए प्रति मीटर की कीमत पर 35,000 एकड़ कृषि भूमि देने के लिए गरीब किसानों को उनकी जमीन से वंचित कर दिया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद अदानी ने उस जमीन को 800 रुपए प्रति मीटर की दर से बेचा। उनका उद्योग उत्पादन के कारण नहीं अपितु किसानों की जमीन ऊंची कीमतों पर बेचने के कारण 3,000 रुपए करोड़ की कंपनी से बढकर 40,000 करोड़ रुपए हो गया। इसे वे गुजरात मॉडल कहते हैं।

कांग्रेस के नेता ने कहा कि यहां 1 रुपए में एक टॉफी बेची जाती है। यदि आप अदानी है तो एक टॉफी देने पर गुजरात सरकार आपको एक मीटर जमीन दे देगी।

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने मोदी सरकार के आने से काफी पहले कपड़ा मिलों और अन्य उद्योगों को स्थापित करने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि यह सब उनके प्रयासों के कारण हुआ।

उन्होंने कहा कि मोदी भाषण देते हैं कि वे भारत में बदलाव ला देंगे। एक व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता। यह करोड़ों लोगों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है।

गांधी ने मोदी के 'चौकीदार' बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के विकास की चाबियां आपको (लोगों को) देकर आपको चौकीदार बनाना चाहती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi