Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उभरी हुई आंखें, हार्ट अटैक का संकेत

हमें फॉलो करें उभरी हुई आंखें, हार्ट अटैक का संकेत
FILE
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वृद्धावस्था के लक्षण समझे जाने वाले गंजापन, उभरी हुई आंखें और झुर्रीदार कान जैसे तत्व हृदयरोग की आरंभिक चेतावनी हो सकती है।

इस नए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने कम घने बाल, गंजापन, झुर्रीदार कान और उभरी हुई आंखें जैसे वृद्धावस्था के तीन-चार लक्षण होते हैं उनमें हार्ट अटैक की जोखिम 57 फीसदी एवं हृदयरोग का जोखिम 39 फीसदी बढ़ जाता है।

webdunia
FILE
इस अध्ययन के प्रमुख अध्ययनकर्ता प्रोफेसर हैयजर्ग हॉनसेन ने कहा, ‘उम्र बढ़ने के संकेत मनोवैज्ञानिक और जैविक उम्र दर्शाते हैं न कि कालानुक्रमिक उम्र।'

पुरुषों और महिलाओं में सभी उम्रवर्ग के लोगों में बढ़ते वृद्धावस्था संकेत के साथ हृदयाघात एवं हृदयरोग का जोखिम बढ़ जाता है। जिनकी उम्र सत्तर के आसपास हैं उनमें सबसे ज्यादा जोखिम होता है।

यह अध्ययन अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के वैज्ञानिक सत्र 2012 में प्रस्तुत किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi