फनी हंसोड़े चुटकुले : आगे-पीछे...
प्रेमसुख ने नई कार खरीदी और तय किया कि उस कार से वह अपने दोस्त से मिलने अमृतसर से जालंधर जाएगा। वह वहां कुछ ही घंटों में पहुंच गया। कुछ दिन अपने दोस्त के यहां रहने के बाद उसने घर लौटने की सोचा और अपनी बीवी को बताया कि - मैं शाम तक पहुंच जाऊंगा लेकिन वह घर तीन दिन बाद पहुंचा। उसकी परेशान बीवी दौड़ते हुए आई और पूछा - क्या हुआ जी..., इतना समय कैसे लग गया ?थका-हारा प्रेमसुख गुस्से में बोला - ओए!! यह कार वाले पागल हो गए हैं। आगे जाने के लिए चार गियर बनाए हैं और पीछे जाने वास्ते सिर्फ एक।