Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दी कविता : गुम गया गणतंत्र मेरा

हमें फॉलो करें हिन्दी कविता : गुम गया गणतंत्र मेरा
webdunia

सुशील कुमार शर्मा

गुम गया गणतंत्र मेरा जाओ उसको ढूंढ लाओ,
गण खड़ा कमजोर रोता तंत्र से इसको बचाओ।


 
आदमी जिंदा यहां है बाकी सब कुछ मर रहा है,
रक्तरंजित-सा ये सूरज कोई तो इसको बुझाओ।
 
घर की दहलीजों के भीतर कौन ये सहमा हुआ है,
गिद्ध की नजरों से सहमी-सी बुलबुल को बचाओ।
 
हर तरफ शातिर शिकारी फिर रहे बंदूक ताने,
गर्दनों पर आज तुम खुंरेज खंजर फिर सजाओ।
 
बरगदों की बोनसाई बन रहे व्यक्तित्व देखो,
वन महोत्सव के पीछे कटते जंगल को बचाओ।
 
सत्य के सिद्धांत देखो आज सहमे से खड़े हैं,
है रिवायत आम ये सत्य को झूठा बताओ।
 
सत्ता साहब हो गई है तंत्र तलवे चाटता है,
वेदना का विस्तार जीवन अब तो न इसको सताओ।
 
शातिरों के शामियाने सज गए हैं आज फिर,
आज फिर मां भारती को नीलामी से बचाओ।
 
विषधरों के इस शहर में सुनो शंकर लौट आओ,
मसानों के इस शहर में है कोई जीवित बताओ।
 
गण है रोता और बिलखता तंत्र विकसित हो रहा है,
आज इस गणतंत्र पर सब मिल चलो खुशियां मनाओ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूर्य नमस्कार यज्ञ को अमेरिकी कांग्रेस की मान्यता