Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यह प्रार्थना नहीं है

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रार्थना नहीं अनंत मिश्र कविता
अनंत मिश्र
NDND
जीवन की सांध्यबेला में

जिन्दगी का हिसाब लगाते हुए

कुछ याद नहीं आता ऐसा

जो दर्ज करने लायक हो,

किसी के काम आया कि नहीं

वह तो वे ही जानते होंगे

पर अपने लिए जुगाड़ने में इज्जत की रोटी

पूरी जिन्दगी खर्च हो गई

चाहता तो यही था

कि सभी को इज्जत की रोटी

जिन्दगी भर मिले

और मरने पर श्रद्धांजलि

पर करना मेरे वश में न था।

अब अपने आसपास देखता हूँ

किसी को दोष दिए बिना

तो इतना भर कह सकता हूँ कि

कोई बहुत अच्छा न लगा ।

webdunia
WDWD
यहाँ तक कि जिससे प्रेम किया वह भी

जिससे खिन्न हुआ वह भी

दुश्मनी तो किसी से नहीं पाली

क्योंकि दुश्मन मेरा कोई स्थायी रूप से बना ही नहीं

सभी मित्र थे

यहाँ तक कि पेड़ और पौधे भी

जिनसे कोई बातचीत भाषा में न कर सका।

जिन जीवों की जाने-अनजाने

मुझसे हत्या हो गई

उनसे क्षमा माँगने के अतिरिक्त

मैं क्या कर सकता हूँ?

कुछ चाहिए नहीं

बस यह दुनिया

जितनी भी अच्छी हो सके, हो जाए

तो चैन से मैं मर सकूँगा

इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना,

यदि वह सचमुच हो।

साभार : दस्तावेज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi