हॉलीवुड स्टार्स अब भारत आने का मौका नहीं छोड़ते। टॉम क्रूज, लेडी गागा, एकॉन, पामेला एंडरसन जैसी कई हस्तियों ने पिछले कुछ महीनों में भारत की यात्रा की है। अब बारी जेनिफर लोपेज की है जो राज कुंद्रा और संजय दत्त की स्पोर्ट लीग के शुभारंभ के अवसर पर परफॉर्म करने मार्च में भारत आएंगी।
शिल्पा शेट्टी के पति राज अपनी चाहते हैं कि उनकी लीग का आरंभ बड़े पैमाने पर हो और इसके लिए उन्होंने जेनिफर लोपेज को राजी कर लिया है। 6 मार्च को लोपेज मुंबई पहुंचेंगी। रात में अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में परफॉर्म करेंगी और अगले दिन वापस लौट जाएंगी।
राज कुंद्रा का कहना है कि लोपेज के अलावा और भी कई बड़े स्टार्स इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।