बदलते मौसम में घरेलू नुस्खे
सितंबर माह के आने से पहले कंजेक्टिवाइटिस की समस्या बढ़ने लगती है। इसे आँख आना भी कहते हैं। ऐसी स्थिति में 1 ग्राम हल्दी को 25 मिलि. पानी में अच्छी तरह उबाल लें। तत्पश्चात इस पानी को छान कर किसी साफ बोतल में रख लें। इस पानी की दो बूँद मात्रा, दिन में तीन-चार बार आँख में डालें। याद रखें, पानी की ठंडी बूँद ही आँखों में प्रयोग करें।इस माह में त्वचा का संक्रमण बढ़ जाता है। दाद, खाज, खुजली तथा अन्य त्वचा रोगों में आधा चम्मच हल्दी पावडर गोमूत्र के साथ सेवन करने से तुरंत लाभ होता है। हल्दी चूर्ण को मक्खन में मिला कर रोग वाले स्थान पर लगाने से भी फायदा होता है।