Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खारे पानी से चलने वाली स्पोर्ट्‍स कार!

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पोर्ट्‍स कार!
, गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (12:33 IST)
क्वेंट ई स्पोर्ट्‍सलिमोजिन एक ऐसी कार है जो खारे पानी से चलती है। मात्र 2.8 सेकंड्‍स में इसकी स्पीड शून्य से लेकर साठ मील प्रतिघंटा तक हो जाती है। इसे हाल ही में यूरोपीय संघ की सड़कों के लिए स्वीकृत किया गया है। क्वेंट ई स्पोर्ट्‍सलिमोजिन की अधिकतम गति 217 मील प्रतिघंटा है। यह मैकलॉरेन की पी1 अंतरराष्ट्रीय कार के समान है। इस कार में खारे पानी का एक फ्लो सेल सिस्टम काम करता है जोकि खारे पानी से चलता है और इसमें चार इलेक्ट्रिक मोर्ट्‍स लगी हुई हैं।
एक इलेक्ट्रिक चार्ज पैदा करने के लिए दौ सौ लीटर पानी के दो टैंक हैं जो कि कार को 373 मील (600 किमी तक) चलने में मदद करते हैं। इस कार में चार सीटें हैं जो कि पांच दशमलव 25 मीटर लम्बी और 2.2 मीटर चौड़ी हैं। इसका मूल्य और बिक्री की तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जाती है कि यह दस लाख पौंड से अधिक मूल्य की कार होगी।
 
मेल ऑन लाइन में एली जोल्फफैग्रीफार्ड लिखती हैं कि आम तौर पर स्पोर्ट्‍स कार के पर्यावरण हितैषी होने की उम्मीद नहीं की जाती है, लेकिन 217.5 मील प्रति घंटा (350 किमी प्रति घंटा) की गति से चलने वाली यह कार केवल खारे पानी से चलेगी।  
 
कार की विशेषताओं पर एक नजर... पढ़ें अगले पेज पर....

उल्लेखनीय है कि मार्च में इसको जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और इसे यूरोपीय सड़कों के लिए समुचित पाया गया। 920 हॉर्सपावर (680 किलोवाट) की क्षमता वाली यह कार इलेक्ट्रोलाइट फ्लो सेल पॉवर सिस्टम के आधार पर चलती है और कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर्स बिजली पैदा करती हैं। यह एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल के तरीके से काम करती है और इसमें ऊर्जा का संग्रहण करने के लिए जो द्रव प्रयोग में लाया जाता है, वह खारा पानी होता है।
 
दो टैंकों के बीच बनी एक झिल्ली के जरिए द्रव बहता है और यह इलेक्ट्रिक चार्ज पैदा करता है। इस बिजली का संग्रहण कर लिया जाता है और इसे एक सुपर कैपासिटर्स द्वारा बांट दिया जाता है। इसके 22 इंच के पहिए डबल गल विंग दरवाजों के ठीक ऊपर होते हैं। कार के भीतर 'क्रिस्टल लेक ब्ल्यू पेंट' किया गया है और एक पूरी लम्बाई का इंटरएक्टिव डैश होता है जिसमें वुड थीम के फीचर्स होते हैं। इसमें एक एंड्रॉयड आधारित एंटरटेनमेंट सिस्टम भी है। 
 
इसकी कीमत दस लाख पौंड (17 लाख डॉलर तक) हो सकती है। लिखटेनस्टीन आधारित कंपनी, नैनोफ्लोसेल एजी, ने इसको पैदा किया है। इसका जर्मनी और योरपीय देशों की सड़कों पर परीक्षण किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी इसका सीरीज उत्पादन बनाने की योजना बनाए हुए है। कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर जीन्स-पीटर एलरमैन का कहना है कि हमारी बहुत बड़ी योजनाएं हैं और यह केवल ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र से ही जुड़ी नहीं हैं वरन यह कई अन्य क्षेत्रों को लेकर भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi