Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में छुपा है मुल्ला उमर

Advertiesment
हमें फॉलो करें खंडन
वॉशिंगटन , मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (12:21 IST)
FILE
पाकिस्तान के बार-बार किए जा रहे दावों का खंडन करते हुए अफगानिस्तान स्थित एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा कि तालिबान नेता मुल्ला उमर अपने कमांडरों के साथ पाकिस्तान में छुपा हुआ है।

यह बयान पाकिस्तान के उस दावे का खंडन है, जिसमें उसने कहा था कि तालिबान नेता सीमा पार अपने देश में रह रहा है।

अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन एलन ने वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे लेख में कहा कि उमर पाकिस्तान में रह रहा है, अपने अन्य कई कमांडरों की तरह। इस सुरक्षित स्थान से वह बड़ी संख्या में युवकों, आसानी से प्रभावित होने वाले, ज्यादातर आध्यात्मिक और असहाय युवकों को मरने और हिरासत में लिए जाने के लिए अफगानिस्तान भेजता है।

एलन का लेख हाल में अमेरिकी सैनिकों पर अफगान सुरक्षा बलों से बढ़ते हमले पर केंद्रीत है। तालिबान ने दावा किया है कि उसने अफगान सुरक्षा बलों के अंदर घुसपैठ कर ली है और इस तरह के हमले कर रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi