Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान! दक्षिण चीन सागर में चीन का परमाणु सक्षम बमवर्षक

हमें फॉलो करें सावधान! दक्षिण चीन सागर में चीन का परमाणु सक्षम बमवर्षक
वाशिंगटन , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (10:42 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताइवान की राष्ट्रपति से बातचीत के बाद चीन ने दक्षिण चीन सागर में परमाणु सक्षम बमवर्षक को तैनात किया है।
 
एक अमेरिकी अधिकारी ने इस खबर को साझा करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब चीन ने अपनी सीमा के बाहर परमाणु सक्षम बमवर्षक को तैनात किया है। इस तैनाती का मकसद अमेरिका के नए प्रशासन को कड़ा संदेश देना है।  
 
अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के उपग्रहों से मिले चित्रों के मुताबिक दक्षिण चीन सागर के अपने कृत्रिम द्वीप पर और सतह से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों को तैनात कर रहा है जोकि पेंटागन के लिये चिंता की बात है।
 
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण चीन सागर में चीन की लंबी दूरी तक उडान भरने वाले बमवर्षक विमान ने इस इलाके में उड़ान भरा था। मार्च 2015 के बाद ये पहला मौका है जब चीन की बमवर्षक विमानों ने इस क्षेत्र में उड़ान भरा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 राज जो इंटरनेट ने आपसे छुपाए हैं