वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने विरुद्ध प्रस्ताव को पारित होने से रोकने के मामले में राष्ट्रपति बराक ओबामा से निराश इसराइल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है और कहा है कि वे इस संबंध में अपने प्रभाव का उपयोग करें।
ओबामा प्रशासन ने सुरक्षा परिषद में इसराइल के विरुद्ध प्रस्ताव पर अपने वीटो अधिकार का उपयोग न कर परिषद से अनुपस्थित रहने का निश्चय किया है। पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ओबामा से हस्तक्षेप की अपील की थी। पश्चिमी तट पर इसराइली बस्तियों को बसाए जाने के विरुद्ध लाए गए प्रस्ताव के मामले में इसराइल ने ट्रंप से कहा है कि वे सुरक्षा परिषद में अपने प्रभाव का उपयोग करें।
इसराइल के अधिकारियों ने गुरुवार को इस मामले में ट्रंप की अस्थायी प्रशासकीय टीम के अधिकारियों से संपर्क किया। (वार्ता)