आईएस के आतंकी इराक और सीरिया में दहशत का तांडव मचा रहे हैं। इंसानियत को ताक पर रखकर वे बच्चों और महिलाओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उनकी गोलियां सिर्फ जान लेती हैं चाहे वे किसी भी उम्र की हो, लेकिन इस बच्चे ने आतंकियों को भी पछाड़ दिया।
चलती गोलियों के बीच उसने अपने भाई होने का फर्ज निभाया और अपनी छोटी बहन को बचाया। आतंकियों का निशाान ठीक उस बच्चे पर था, लेकिन उसका लक्ष्य तो अपनी बहन को बचाना था। यह सीरिया का वीडियो है।
अगले पन्ने पर, देखें किस तरह छोटे से लड़के ने अपनी बहन को बचाया...
(Courtesy: YouTube)