मैं 40 बार मंगल पर जा चुका हूं, वहां जीवन है...

Webdunia
बुधवार, 12 नवंबर 2014 (11:36 IST)
कैपिला डेल मोंटे। ब्यूनस आयर्स के पश्चिम में 800 किमी दूर एक अर्जेटीना के शहर कैपिला डेल मोंटे में 17वीं इंटरनेशनल यूफोलॉजी कांग्रेस की बैठक हुई और इस बैठक में यूएफओ शोधकर्ताओं ने मंगल पर जीवन और 'अदृश्य' जीवों को लेकर विचार विमर्श किया। इस कांग्रेस में ऐसे विचार भी सामने आए, जिस पर विश्वास करना संभव नहीं है। 
रविवार को समाप्त हुई चार दिवसीय बैठक में अर्जेंटीना और विदेशों के यूएफओ शोधकर्ता जमा हुए जिन्होंने अपने कामों में हुई प्रगति पर विचार किया, अपने निजी अनुभव बताए और एलियन स्पेसक्रॉफ्ट से सम्पर्कों के ऑडियो-विजुअल रिकॉर्ड्‍स देखे। इस कांग्रेस में करीब 200 शोधकर्ता मौजूद थे।
 
इस कांग्रेस की संयोजक लुज मेरी लोपेज ने स्पेनिश न्यूज एजेंसी एफी से कहा, 'हमने मंगल के रहस्यों से पर्दा हटाने का उद्देश्य पूरा कर लिया है और दिखा रहे हैं कि हम जितना सोचते हैं उससे भी कहीं अधिक करीब हो सकते हैं। इस कांग्रेस में भाग लेने अमेरिकी एड्रयू बैसियोगो और लॉरा आइजनहॉवर के कुछ रहस्योद्‍घाटनों से आश्चर्यचकित रह गए। बैसियोगो ने सीधे कार्यक्रम में भाग लिया था जबकि आइजनहॉवर ने स्काइप टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी कि उन दोनों को सरकार ने मंगल के गोपनीय मिशनों पर टेली ट्रांसपोर्ट करने के लिए चुना है। 
 
अगले पेज पर पढ़ें... मंगल से जुड़े विचित्र अनुभव....
 
दो घंटों के अपने प्रजेंटेशन के दौरान वैसियोगो ने कहा कि मैं 40 बार मंगल पर चा चुका हूं और वहां पर मंगल और मानव जीवन है। उस समय पर ऑडी‍टोरियम लोगों से भरा था जिनमें आश्चर्यचकित, ‍अविश्वासी और उत्साही लोग भरे हुए थे।
 
एफी को माबेल नाम से अपना परिचय देने वाली एक महिला ने कोरडोबा से कहा कि इसने मुझमें सिहरन पैदा कर दी लेकिन वे हमसे बहुत ज्यादा छिपाते हैं। मैं मानती हूं कि यह सच हो सकता है। मैंने यूएफओज को देखा है और मैं मानती हूं कि वैज्ञानिक लोगों को कुछ भी नहीं बताते हैं।
 
मेक्सिको के एक खगोलज्ञ और टेलीविजन शो 'टर्सर मिलानियो' के रिपोर्टर, फर्नार्डो कोरिया ने वैसियागो की कहानी का समर्थन किया। कोरिया ने एफी से कहा कि '' इस बात के प्रमाण हैं कि हम पहले से ही लाल ग्रह पहुंच गए हैं और गूगल मार्स साइट पर एक मानवीय बसाहट को दर्शाया गया है। मेक्सिको के वैज्ञानिक ने कार्यक्रम के आखिरी समय में दी गई अपनी टॉक में स्क्रीनिंग-सिक्यूरिटी कैमरा वीडियो दिखाए जिसमें 'अदृश्य' प्राणियों को दर्शाया गया और इसके साथ ही दुनिया भर से प्राप्त 'छायाओं' की भी जानकारी दी गई। 
 
कोरिया का कहना था कि आज आपको विज्ञान की मदद से तथाकथित असाधारण घटनाओं को समझाने की कोशिश करना है जो कि अन्य की तुलना बहुत साधारण हैं। अंर्जेटीना के शोधकर्ताओं ने भी कॉन्‍फ्रेंस में अपने प्रजेंटेशन दिए थे। ब्यूनस आयर्स से 200 किमी दूर एक शहर विक्टोरिया में यूएफओ विजन केन्द्र चलाने वाले सिल्वियो सिमानदिनी ने स्पेसशिप के टुकड़ों, स्पेसक्रॉफ्ट को लेकर स्थानीय कहानियों और अर्जेंटीना भर में देखी गई यूएफओ की जानकारी दी। सभी दक्षिण अमेरिकी देशों के उत्सुक सभी उम्र के लोगों ने इस कांग्रेस में भाग लिया।   

दो घंटों के अपने प्रजेंटेशन के दौरान वैसियोगो ने कहा कि मैं 40 बार मंगल पर चा चुका हूं और वहां पर मंगल और मानव जीवन है। उस समय पर ऑडी‍टोरियम लोगों से भरा था जिनमें आश्चर्यचकित, ‍अविश्वासी और उत्साही लोग भरे हुए थे।
 
एफी को माबेल नाम से अपना परिचय देने वाली एक महिला ने कोरडोबा से कहा कि इसने मुझमें सिहरन पैदा कर दी लेकिन वे हमसे बहुत ज्यादा छिपाते हैं। मैं मानती हूं कि यह सच हो सकता है। मैंने यूएफओज को देखा है और मैं मानती हूं कि वैज्ञानिक लोगों को कुछ भी नहीं बताते हैं।
 
मेक्सिको के एक खगोलज्ञ और टेलीविजन शो 'टर्सर मिलानियो' के रिपोर्टर, फर्नार्डो कोरिया ने वैसियागो की कहानी का समर्थन किया। कोरिया ने एफी से कहा कि '' इस बात के प्रमाण हैं कि हम पहले से ही लाल ग्रह पहुंच गए हैं और गूगल मार्स साइट पर एक मानवीय बसाहट को दर्शाया गया है। मेक्सिको के वैज्ञानिक ने कार्यक्रम के आखिरी समय में दी गई अपनी टॉक में स्क्रीनिंग-सिक्यूरिटी कैमरा वीडियो दिखाए जिसमें 'अदृश्य' प्राणियों को दर्शाया गया और इसके साथ ही दुनिया भर से प्राप्त 'छायाओं' की भी जानकारी दी गई। 
 
कोरिया का कहना था कि आज आपको विज्ञान की मदद से तथाकथित असाधारण घटनाओं को समझाने की कोशिश करना है जो कि अन्य की तुलना बहुत साधारण हैं। अंर्जेटीना के शोधकर्ताओं ने भी कॉन्‍फ्रेंस में अपने प्रजेंटेशन दिए थे। ब्यूनस आयर्स से 200 किमी दूर एक शहर विक्टोरिया में यूएफओ विजन केन्द्र चलाने वाले सिल्वियो सिमानदिनी ने स्पेसशिप के टुकड़ों, स्पेसक्रॉफ्ट को लेकर स्थानीय कहानियों और अर्जेंटीना भर में देखी गई यूएफओ की जानकारी दी। सभी दक्षिण अमेरिकी देशों के उत्सुक सभी उम्र के लोगों ने इस कांग्रेस में भाग लिया।  
Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध समाप्त, कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन रद्द

क्या पंजाब-हरियाणा के गेहूं से गंजे हुए बुलढाणा के लोग?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों का उचित क्रियान्वयन हो जरूरी

Parliament: बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से, पेश हो सकता है वक्फ विधेयक

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी