Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में मोदी का दूसरा दिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में मोदी का दूसरा दिन...
ब्रिसबेन , शनिवार, 15 नवंबर 2014 (08:02 IST)
ब्रिसबेन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में दूसरा दिन है। मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी हर जानकारी लाइव...

* ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने सम्मेलन में शामिल होने आए सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया।
* एबॉट भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गले भी मिले।
* मोदी पहली बार जी-20 सम्मेलन में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।


* जी 20 की दो दिवसीय बैठक ब्रिसबेन में शुरू, मोदी उठाएंगे काले धन का मुद्दा।
* जी20 सम्मेलन में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं मोदी।
* इस बैठक में शिरकत कर रहे राजनेता दुनिया के उन देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिनमें दुनिया की कुल आबादी का देा तिहाई हिस्सा बसता है। 
* इन देशों की अर्थव्यवस्था वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 85 फीसदी का योगदान करने के साथ वैश्विक व्यापार में 75 फीसदी का दखल रखती है। 
* बैठक में विशेष रूप से आर्थिक सुधार, मुक्त व्यापार, इबोला संक्रमण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
* यूक्रेन में रूस की बढती दखलअंदाजी पर भी सदस्य देशों की तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। 

* मोदी ने यहां आयोजित एक भोज में समूह 20 के अपने साथी नेताओं से कहा कि सुधारों से प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिए तथा प्रशासन के तौर तरीकों में सुधार किया जाना चाहिए।
* ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट द्वारा क्वींसलैंड संसद भवन में समारोह का आयोजन किया।
* ब्रिस्बेन कन्वेंशन सेंटर में समूह 20 की वार्षिक शिखर बैठक से तुरंत पहले किया गया जिसमें नेताओं ने अपने सहायकों के बिना सीधे आपस में मुलाकात की।
* इस भोज समारोह में मोदी ने कहा, 'सुधारों का विरोध होना तय है.... इन्हें राजनीतिक दबावों से बचाया जाना चाहिए।'
* प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सुधारों की कमान लोगों के हाथों में होनी चाहिए और इन्हें गुपचुप तरीके से नहीं किया जा सकता।
* मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुधार इस अवधारणा के चलते पंगु हैं कि ये सरकारी कार्यक्रम हैं तथा लोगों पर बोझ हैं। इसे बदलने की जरूरत है।
 
webdunia

* फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिले मोदी।
* मोदी ने ओलांद से कहा, वैश्विक आतंकवाद से एक रणनीति बनाकर निपट सकते हैं।
 

* ब्रिक्स देशों के नेताओं के सामने मोदी ने उठाया काले धन का मुद्दा।
* विदेश में रखा बेहिसाब धन वापस लाएंगे।
* मोदी ने बेहतर समन्वय का आह्वान करते हुए कहा कि काले धन का संबंध सुरक्षा चुनौतियों से भी जुड़ा है।
* हमें अगली पीढ़ी के इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
* जी 20 सम्मेलन में भारत बैंक खातों की जानकारी स्वत: साझा करने की प्रणाली पर काम करने की मांग कर सकता है जिससे भावी पीढ़ी को इस खतरे से बचाया जा सके। 
* विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, जी-20 का हिस्सा होने के नाते हम बिना अनुरोध किए एक ऐसे स्वचालित प्रणाली पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं जिससे खातों की जानकारी स्वत: मिल सके।
* उन्होंने कहा कि अगर हम अनुरोध करते हैं तो हमें विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। 
* अकबरूद्दीन ने कहा कि इस बात पर काम चल रहा है। हमें उम्मीद नहीं लगानी चाहिए कि इस बार जी-20 में यह पूरा होगा लेकिन भरोसा है कि यह जल्द पूरा होगा।
 
* आज और कल जी 20 देशों की बैठक।
* जी 20 देशों के सम्मेलन पर दुनियाभर की नजर।

* दुनिया का सबसे शक्तिशाली आर्थिक मंच है जी 20।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi