Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी ने दिया मलेशियाई कंपनियों को न्यौता

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी ने दिया मलेशियाई कंपनियों को न्यौता
ने पई ताव , बुधवार, 12 नवंबर 2014 (12:08 IST)
ने पई ताव (मलेशिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मलेशियाई कंपनियों को बड़े पैमाने पर भारत में आमंत्रित करते हुए कहा कि वहां उनके लिए बहुत-सी संभावनाएं हैं, क्योंकि वे महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' अभियान को काफी महत्व दे रहे हैं।
मोदी ने अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक के साथ म्यांमार इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 12वीं आसियान-भारत शिखर बैठक से अलग हुई द्विपक्षीय मुलाकात में यह आमंत्रण दिया। म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की 10 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मोदी और रजाक के बीच बैठक हुई।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के तुरंत बाद ट्वीट किया कि मैं 'मेक इन इंडिया' पर काफी जोर दे रहा हूं और मलेशियाई कंपनियों को भारत आने का निमंत्रण देना चाहता हूं। वहां बहुत से अवसर हैं। भारत पारंपरिक रूप से निवेश के लिए जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोप और अमेरिका पर निर्भर करता है।
 
मोदी ने नजीब को बताया कि मलेशिया और भारत ने पूर्व में एकसाथ मिलकर काम किया है और दोनों देश उनके नेतृत्व में इस सहयोग को आगे बढ़ा सकते हैं।
 
किफायती आवास उपलब्ध कराने के क्षेत्र में मलेशिया की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि उसकी कंपनियां इस क्षेत्र में काम कर सकती हैं, क्योंकि उनकी सरकार वर्ष 2022 तक प्रत्येक भारतीय को आवास मुहैया कराना चाहती है। मोदी और नजीब ने एक-दूसरे को उनके देश की यात्रा का निमंत्रण भी दिया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi