लॉस एंजिलिस। लॉस एंजिलिस में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है कि उसने समलैंगिक होने के संदेह में अपने पुत्र की कथित रूप से हत्या कर दी है। अभियोजकों ने बताया कि यौन अभिमुखता को लेकर उसने कई बार अपने 29 वर्षीय पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के प्रवक्ता माइक लोपेज ने बताया कि आमिर ईसा (29) की मंगलवार को पारिवारिक घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉस एंजिलिस काउंटी जिला अटार्नी कार्यालय ने पुत्र की मृत्यु के मामले में पिता शहदा ईसा (69) के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया था।
जांचकर्ता उसी समय उसी जगह आमिर की मां की हत्या के मामले की भी जांच कर रही है। आमिर की 68 वर्षीय मां रबिहा ईसा को कई बार चाकू मारा गया था। शहदा ईसा ने पुलिस को बताया था कि अपनी पत्नी के शव को उस घर में देखने के बाद उसने आत्मरक्षा के लिए अपने बेटे को गोली मारी थी।
अभियोजकों ने पुत्र की हत्या का मकसद कुछ और बताया है। अभियोजकों ने एक बयान जारी कर बताया कि यौन अभिमुखता और प्रतिवादी की धारणा कि पीड़ित किसी खास तरह के लोगों और समूह से जुड़ा है, के कारण उसकी हत्या की गई थी। (भाषा)