Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ताबूत पर नग्न मॉडल, चर्च नाराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nude Model
पोलैंड की एक ताबूत बनाने वाली कंपनी के प्रमुखों का कहना है कि ताबूत को एक पवित्र वस्तु नहीं समझा जाना चाहिए। वरन यह तो आखिरी बिस्तर है जिसमें आप सोते हैं। यह कोई धार्मिक प्रतीक नहीं है। कंपनी ने टॉपलेस मॉडल्स का एक कैलेंडर शूट कराया है जो कि सारी दुनिया में हिट हो गया है। इस कैलेंडर में सुंदरियों को ताबूतों को सहलाते दिखाया गया है, लेकिन कैथोलिक चर्च की ओर से इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।
 
पोलैंड की ताबूत बनाने वाली कंपनी लिंडनर ने अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक अनोखा उपाय सोचा। उन्होंने इसके लिए एक कैलेंडर का फोटो शूट कराया, जिसमें सेक्सी न्यूड मॉडल्स को इन ताबूतों के साथ दिखाया गया था। कंपनी के मालिकों का कहना है कि यह उत्पाद की बिक्री बढ़ाने का लोकलुभावन तरीका है। उनका तर्क है कि तस्वीरों में महिलाओं को ताकत, ऊर्जा और शिष्टता के प्रतीक के तौर पर देखना चाहिए। 
 
उदाहरण के लिए अप्रैल की तस्वीर में दर्शाया गया है कि दो स्थूल सुंदरियों को एक सीधे खुले ताबूत के सामने खड़ा दिखाया गया है और इनमें से एक मॉडल चाय का एक कप हाथ में लिए है। तस्वीर के निचले हिस्से में एक आदमी का सिर है, जिसके सिर पर चाय के एक कप को संतुलन की हालत में दिखाया गया है। नवंबर की तस्वीर में एक नग्न सांवली औरत को दर्शाया गया है जो कि ताबूत पर दोनों ओर टांगें फैलाकर बैठने की कोशिश कर रही है। इस ताबूत का आधा ढक्कन खुला हुआ है और इसमें से एक आदमी के हाथ ताबूत के ढक्कन को पकड़े हुए है।
 
मार्च की तस्वीर है, जिसमें एक नग्न महिला को ताबूत के शीर्ष पर एक रिबन से बंधी हुई दिखाया गया है और रिबन को एक आदमी ने पकड़ रखा है। कंपनी के प्रवक्ता बारटेक लिंडनर का कहना है कि प्रत्येक संस्करण अलग है और जब हम बहुत अधिक महिलाओं को रखते हैं तो महिला ग्राहक शिकायत करती हैं। इसी तरह जब हम बहुत अधिक पुरुषों को लेते हैं तो पुरुष ग्राहक इस बात की शिकायत करते हैं। इसलिए एक कैलेंडर में हमने पुरुष और महिलाओं को एक समझौते के तहत रखा है। 
 
क्या कहते हैं ताबूत बनाने वाले... पढ़ें अगले पेज पर....
 
 

उनका यह भी कहना है कि ताबूत का एक गहरा अर्थ भी है क्योंकि जब महिला और पुरुष में से कोई मर जाता है तो ऐसी स्थिति में ताबूत अलगाव का प्रतीक होता है। पर हमारा फोटो दर्शाता है कि इसका दूसरा अर्थ भी हो सकता है। कैलेंडर के लिए तस्वीरों को क्राकोव की ‍टूरिस्ट सिटी में लिया गया था जो कि दक्षिणी पोलैंड में है। इसे ब्रिटेन का शीर्ष विदेशी पर्यटन स्थान चुना गया है। यह बात एक पत्रिका के सर्वे में बताई गई है जो कि एक उपभोक्ता पत्रिका ने करवाया था।   
 
इस फर्म के मालिक जिग्नियू लिंडनर का कहना है कि कंपनी का एक कैलेंडर निकालना मेरे बेटे का इरादा था ताकि हम इसमें आधे गंभीर, रंगबिरंगी सुंदरता, पॉलिश लड़कियों की सुंदरता और हमारे ताबूत की सुंदरता को दर्शा सकें। हमारे ताबूतों को बनाते समय इतना काम होता है कि हम अंत्येष्ट‍ि के केवल कुछेक क्षणों में ही दिखाई जाती है।
 
उनका आगे यह भी कहना था कि हम यह दिखाना चाहते थे कि ताबूत को एक पवित्र वस्तु नहीं समझी जानी चाहिए। यह एक फर्नीचर का हिस्सा है। यह आपका अंतिम बिस्तर है, जिसमें आप आराम करते हैं। यह कोई धार्मिक प्रतीक नहीं है। वरन यह तो एक उत्पाद है। लोग ताबूतों से क्यों इतना डरते हैं और उन्हें बिजनेस सूट्‍स, कॉस्मेटिक्स या ज्वेलरी से कोई डर नहीं लगता है। पर पोलैंड के चर्च ने इस प्रचार को अनुचित बताया है। इस मामले में चर्च के एक प्रवक्ता का कहना है कि मनुष्य की मौत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसे सेक्स के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi