बोसासो। सोमलियाई लुटेरों ने एक तेल टैंकर को अगवा करने के बाद उसे बिना किसी फिरौती के छोड़ दिया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जीबुती से सोमालिया की राजधानी मोगादिशू जा रहे तेल टैंकर पर लुटेरों ने सोमवार को अपने कब्जे में ले लिया था। इसमें श्रीलंका के आठ नागरिक भी सवार थे। उन्होंने कहा कि 2012 के बाद सोमालिया के समुद्र तट के आसपास हुई अपहरण की यह पहली घटना है।
पंटलैंड मैरीटाइम पुलिस फोर्स के महानिदेशक अब्दुर्रहमान महमूद हसन ने कहा, 'लुटेरों के खिलाफ हुई गोलीबारी के बाद से ही बातचीत चल रही थी। हमने अपनी सेना पीछे हटा ली और फिर लुटेरे चले गए।'
एक लुटेरे ने पुष्टि की है कि तेल टैंकर को बिना किसी फिरौती की रकम लिए छोड़ा गया है। वर्ष 2011 में समुद्री लूट का संकट चरम पर था और तब लुटेरों के 237 हमले हुए थे और लूट का सालाना पैमाना लगभग आठ अरब डॉलर आंका गया था। (भाषा)