Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गाजा में मरने वालों की संख्या 558 पहुंची

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिलिस्तीनी
गाजा/ यरुशलम , मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (00:26 IST)
FILE
गाजा/ यरुशलम। इसराइली सैनिकों और हमास के बीच सोमवार को भीषण संघर्ष जारी रहा और दोनों पक्षों ने दो हफ्तों से जारी इन हमलों से पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिए। इस संघर्ष में अब तक 558 फलस्तीनियों की मौत हुई है।

उधर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है। गाजा पर हालिया वर्षों में इसराइल के सबसे घातक हमले में करीब 150 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद आज दक्षिणी इसराइल में घुसपैठ करने वाले हमास के 10 से अधिक विद्रोहियों को मार गिराया गया।

सेना ने कहा कि हमास के दो समूहों ने उत्तरी गाजा से सुरंगों के जरिए हमला करने का प्रयास किया लेकिन इसराइल रक्षाबलों ने इसकी पहचान कर ली और उन्हें रोकने के लिए विमान भेजा गया।

सेना ने कहा कि पहले समूह पर हवाई हमला किया गया और इसमें दस सदस्य मारे गए। दूसरे समूह ने गाजा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र निराम किबुज में जाने का प्रयास किया जहां उनकी सैनिकों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें उन्होंने टैंकरोधी हथियारों का भी प्रयोग किया।

सेना ने ज्यादा जानकारी दिए बगैर सिर्फ इतना कहा कि कई सैनिक घायल हुए। गाजा में आज हमलों में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 14 दिन के संघर्ष में कुल 558 हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi