फिलीस्तीन और इसराइल को मिस्र ने दिया न्योता
काहिरा , शुक्रवार, 1 अगस्त 2014 (14:23 IST)
काहिरा। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के परिणामस्वरूप गाजा में 72 घंटे के संघर्ष विराम को लेकर फिलीस्तीन और इसराइल के बीच बनी सहमति के बाद मिस्र ने फिलीस्तीनी अधिकारियों और इसराइल के प्रतिनिधियों को संघर्ष विराम वार्ता के लिए काहिरा आमंत्रित किया है।विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मिस्र का निमंत्रण यरुशलम में संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि रॉबर्ट सेरी के उस आश्वासन के बाद आया जिसमें गाजा में 3 दिनों के लिए संघर्ष विराम पर ‘सहमति’ की बात कही गई थी।विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मिस्र ने इस बात पर बल दिया कि संघर्ष विराम को लेकर यदि दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए तभी अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए अनुकूल परिस्थितियों में बातचीत हो सकती है। अगले समय तक संघर्ष विराम बढ़ाए जाने तक शुक्रवार सुबह 5 बजे से संघर्ष विराम अगले 72 घंटों के लिए शुरू हो गया।हमास ने पिछले महीने वार्ता के बाद टिकाऊ संघर्ष विराम के लिए मिस्र की पहल को खारिज कर दिया था और इस बात पर पुष्टि चाही थी कि इसराइल गाजा में अपनी 8 साल की नाकाबंदी को खत्म कर देगा।इसराइल द्वारा गाजा में 8 जुलाई से हमला शुरू किए जाने के बाद से अब तक 1,435 फिलीस्तीनी मारे गए हैं। इसी तरह हमास के हमले में 56 इसराइली सैनिक और 3 इसराइली नागरिक मारे गए। (वार्ता)