भारतीय फिल्म निर्माता ने की आत्महत्या
दुबई , गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (22:00 IST)
दुबई। दुबई पुलिस ने भारतीय फिल्म निर्माता, उसकी पत्नी और पुत्री की संदिग्ध मौतों में किसी तरह की साजिश से इनकार करने के साथ ही उसे हत्या और आत्महत्या का मामला माना है। पुलिस का मानना है कि परिवार ने यह कदम अपने वित्तीय संकट के चलते उठाया।संतोष कुमार, उसकी पत्नी मंजू और नौ वर्ष की पुत्री गौरी के आंशिक तौर पर क्षत-विक्षत शव गत मंगलवार को यहां एनएमसी अस्पताल के पास स्थित उनके फ्लैट में पाए गए।पुलिस ने बताया कि दम्पति ने यह कदम अपने वित्तीय संकट के चलते उठाया। मंजू के दोनों कलाइयां कटी हुई थी, वहीं कुमार के शरीर पर घाव के निशान थे। पुलिस ने बताया कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को तकिए से मुंह दबाकर मार दिया गया था।खलीज टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि घटनास्थल से जुटाए गए फोरेंसिक सबूत से किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा साजिश की संभावना से इनकार किया गया है।पुलिस के अनुसार कुमार के खिलाफ दुबई में कुछ मामले दर्ज थे। कुमार के दुबई में व्यापार को काफी नुकसान हुआ था और गत एक वर्ष से कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं दिया गया था।कुमार केरल के रहने वाले थे और वे एक फिल्म निर्माण कंपनी सौपर्णिका फिल्म के मालिक थे। उन्होंने हिट मलयाली फिल्म ‘मदांबी’ का सह निर्माण किया था। (भाषा)