गांगुली एकादश ने अभ्यास मैच जीता

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (18:26 IST)
- वेबदुनिया न्यूज

26 दिसम्बर को मुंबई हमले में एकमात्र जीवित आतंकी अजमल कसाब के लिए नियुक्त की गई सरकारी वकील अंजलि वाघमारे की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। अदालत ने बुधवार को अंजलि की नियुक्ति यह कहते हुए रद्द कर दी गई कि उन्होंने अपने पेशे की गरिमा को कायम नहीं रखा।

Girish SrivastavaWD
अदालत जल्दी ही सीनियर वकील की नियुक्ति की जाएगी। हालाँकि जूनियर वकील केपी पवार की नियुक्ति को बरकरार रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि जब आतंकवादी कसाब के लिए अदालत ने अंजलि की नियुक्ति की थी, तब शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था। तब अंजलि ने केस न लड़ने का लिखित वादा किया था लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने अदालत में यह कहते हुए चौंका दिया था कि वे कसाब की वकील बनी रहेंगी।

इसके बाद अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया था कि वह अंजलि के लिए जेड सुरक्षा प्रदान करे। कसाब की वकील को सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई थी लेकिन आज अचानक अदालत ने उनकी नियुक्ति रद्द कर दी। दलील यह दी गई कि उन्होंने अपने पेशे की गरिमा का खयाल नहीं रखा।

अंजलि की नियुक्ति रद्द किए जाने के बाद यह निश्चित है कि 26 दिसम्बर 2008 को हुए आतंकी हमले की सुनवाई फिलहाल टल गई है। सनद रहे कि इस हमले में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे ,जिसमें एटीएस कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन और हवलदार गजेन्द्रसिंह भी शामिल थे।

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?