sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेक्कन चार्जर्स आठ विकेट से जीता

आरपी सिंह को मिला मैन ऑफ द मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता नाइट राइडर्स
केपटाउन (वेबदुनिया न्यूज) , सोमवार, 20 अप्रैल 2009 (09:42 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन रविवार को खेले गए दूसरे मैच में डेक्कन चार्जर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब मीडियम पेसर आरपी सिंह की झोली में गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के 102 रनों का जवाब देने उतरी डेक्कन को कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और हर्शल गिब्स ने अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में दोनों ने चौबीस रन जोड़े।

हालाँकि गिलक्रिस्ट (13) और लक्ष्मण (10) के रूप में लगातार दो विकेट गिरने से डेक्कन की रन गति कुछ धीमी हो गई। गिलक्रिस्ट अशोक डिंडा की गेंद पर हैनरिक्स द्वारा लपक लिए गए, जबकि लक्ष्मण को लक्ष्मीरतन शुक्ला ने पगबाधा आउट किया।

बाद में रोहित शर्मा (36) और हर्शल गिब्स (43) के शानदार प्रदर्शन ने मैक्कुलम के महारथियों के मैच में बने रहने के सारे दरवाजे बंद कर दिए।

35 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित और गिब्स ने जिम्मेदारीभरा खेल दिखाना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन 68 रन जोड़े।

इस तरह डेक्कन ने 13 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए। 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर गिब्स ने विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे।

इससे पहले दूसरे संस्करण में नए कप्तान (ब्रेंडन मैक्कुलम) के साथ उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 16 रन पर ही उसके शुरुआती तीन विकेट पैवेलियन लौट चुके थे।

पारी की शुरुआत करने आए तूफानी बल्लेबाज मैक्कुलम (1) दूसरे ही ओवर में मीडियम पेसर आरपी सिंह की गेंद पर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के हाथों लपक लिए गए। उनका साथ दे रहे क्रिस गेल (10) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्हें भी तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आरपी सिंह ने ही अपना शिकार बनाया।

बंगाल टाइगर से बेहतरीन पारी की उम्मीद लगाए बैठे क्रिकेटप्रेमियों को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब सौरव गांगुली सिर्फ 1 रन बनाकर हरमीतसिंह की गेंद पर लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करार दिए गए।

बाद में ब्रेड हॉज (31 सर्वाधिक) ने किसी तरह पारी को संभाला। उनके अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी कुछ और रन जोड़े। इस तरह पूरी टीम 19.4 ओवर में 101 रन बनाकर आउट हो गई। डेक्कन चार्जर्स की तरफ से आरपी सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi