इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गत चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान शेन वॉर्न ने इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए एक निर्धारित कार्यक्रम तय करने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध किया है।
वॉर्न ने दैनिक 'स्टार' से कहा कि आईपीएल के लिए जून का महीना तय कर दिया जाना चाहिए। अगर आईसीसी को तनिक भी समझ है तो उसे आईपीएल के लिए एक तय कार्यक्रम बना देना चाहिए। आईपीएल इस खेल का सबसे बढ़िया विज्ञापन है और जून इसके लिए सबसे उचित महीना होगा।
अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि सभी क्रिकेट बोर्डों को इस महीने में अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल होने की छूट देनी चाहिए। हालाँकि उन्होंने इस टूर्नामेंट की अवधि घटाकर एक महीना करने की सिफारिश भी की।
वॉर्न का यह अनुरोध इस लिहाज से भी अहम है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अपनी टीम व्यस्तताओं की वजह से पूरी अवधि के लिए आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।