सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया-नेहरा

Webdunia
गुरुवार, 8 मई 2008 (16:52 IST)
मुंबई इंडियन्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिलाने वाले बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में खराब दौर से गुजरने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की है।

' मैन ऑफ द मैच' नेहरा ने मैच के बाद कहा कि हालाँकि मैंने इस मैच में 13 रन पर तीन विकेट लिए लेकिन इस जीत के लिए मैं अकेले नहीं बल्कि सभी गेंदबाज हकदार हैं। हमारे सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और राजस्थान टीम को एक छोटे स्कोर पर रोक दिया। नेहरा ने कहा कि मेरे लिए पिछले डेढ़ वर्ष काफी मुश्किल रहे थे लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की।

आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की। कप्तान शान पोलाक की भी गेंदबाजी काफी अच्छी थी जबकि युवा गेंदबाज धवल कुलकर्णी और रोहन राजे भी काफी सटीक रहे।

मुंबई इंडियन्स के कप्तान पोलाक ने कहा कि हमारी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं रही थी लेकिन हमने जोरदार वापसी की है। सचिन तेंडुलकर भी अब खेलने के लिए फिट होते नजर आ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट के दूसरे हॉफ में हमें उनके बल्ले से कुछ बड़ी पारियाँ देखने को मिलेंगी। पोलक ने कहा कि इस मैच में सबकुछ हमारे अनुकूल रहा और खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या