Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीएसएनएल का धांसू धमाका, कीजिए अनलिमिटेड कॉल

हमें फॉलो करें बीएसएनएल का धांसू धमाका, कीजिए अनलिमिटेड कॉल
, सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (17:56 IST)
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 149 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और कुछ डाटा फ्री देने की घोषणा की है। यूजर्स इस प्लान का लाभ 1 जनवरी से ले सकेंगे। इसके तहत बीएसएनल उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड बात (एसटीडी और लोकल) कर पाएंगे। इसकी एंट्री से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमने बीएसएनएल के मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले महीने से 149 रुपए या इससे कम पैसे प्रति माह टैरिफ प्लान लांच करने का फैसला लिया है। किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल एवं कुछ डाटा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बीएसएनल का रिवाइवल होना शुरू हो गया है। इसकी वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है। अब हम ऑपरेशनल प्रॉफिट में हैं। 
 
अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक हमें उम्मीद है कि वर्ष 2018-19 तक बीएसएनएल शुद्ध लाभ कमाने वाली कंपनी हो जाएगी। इसके बाद हम देश के तीन शीर्ष ऑपरेटरों में शामिल हो जाएंगे। श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल द्वारा जो फ्री रोमिंग सुविधा दी गई है, उसके अच्छे परिणाम निकले। इससे मोबाइल ग्राहकों में इजाफा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक के लिए मिलाजुला रहा वर्ष 2016