Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोबाइल पर फ्री दिखेंगे टीवी चैनल

हमें फॉलो करें मोबाइल पर फ्री दिखेंगे टीवी चैनल
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारक दूरदर्शन ने अगले साल से निजी मीडिया कंपनियों के साथ भागीदारी में 20 मुफ्त चैनल सीधे मोबाइल फोन पर प्रसारित करने की योजना बनाई है।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी जवाहर सरकार ने सीआईआई बिग पिक्चर सम्मेलन के मौके पर कहा कि फिलहाल आपके पास डिश, केबल और एंटेना का विकल्प है। चौथा विकल्प डिजिटल एंटेना आएगा जो इस साल टीवी पर और अगले साल मोबाइल पर 20 मुफ्त चैनल की पेशकश करेगा। शुरुआत में मुंबई और दिल्ली में मोबाइल फोन पर सेवा प्रदान करने की योजना है।

दूरदर्शन डीवीबी-टी2 लाइट प्रौद्योगिकी के जरिए यह सेवा प्रदान करेगा जिसका उपयोग फिलहाल एक डोंगल के जरिए किया जा सकेगा। सरकार ने कहा कि शुरुआत में लक्ष्य है हमारे डीटीएच के जरिए परिचालन करने वाले सभी मुफ्त चैनलों का प्रसारण।

हम निजी कंपनियों से कह रहे हैं कि वे भागीदारी करें। इसे एक डोंगल के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। दूरसंचार कंपनियां जब देखेंगी कि यह लोकप्रिय हो रहा है तो वे इसकी सुविधा मोबाइल फोन में भी उपलब्ध कराएंगी। (डीवीबी-टी : डिजिटल वीडियो ब्राडकास्ट - टेरेस्ट्रियल) टीवी टावर से सिग्नल प्रसारित करेंगे और टीवी देखने के लिए मोबाइल इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

प्रसारण की सुविधा एक एप्लीकेकेशन के जरिए प्रदान की जाएगी जो मोबाइल फोन पर टेलीविजन सेवा प्रदान करने का काम करेगा। सरकार ने कहा कि हम दफ्तर में 10-12 घंटे टेलीविजन नहीं देख पाते। ज्यादातर काम या तो टैबलेट या फिर मोबाइल फोन पर होता है। बहुत से लोग रोज सफर करते हैं और वे बिना सेवा शुल्क प्रदान किए बैटरी चलने तक मोबाइल फोन पर चैनल देख पाएंगे। इसे विज्ञापन से होने वाली आय से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक आकलन है कि भारत में करीब इस साल के अंत तक 22.5 करोड़ स्मार्टफोन होंगे और उम्मीद है कि यह करीब 18.5 - 19 करोड़ होगा जो बहुत बढ़ी संख्या है और यह कई देशों की आबादी से भी अधिक है।

सरकार ने कहा कि डिजिटल टेरेस्ट्रियल यूरोप में बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यह सस्ता होता है। मैं यह पेशकश लेकर आया हूं। यदि 44 देश टेरेस्ट्रियल का उपयोग कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं कर रहे।’’ सरकार ने कहा कहा कि जिस बैंडविद का इस्तेमाल मोबाइल फोन पर टेलीविजन चैनल के प्रसारण के लिए किया जाएगा उसका उपयोग 20 एफएम रेडियो चैनलों के प्रसारण और कुछ दूरसंचार सेवाओं के लिए भी किया जाएगा।


उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि उद्योग इसके अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए दूरदर्शन के साथ भागीदारी करे जो अगले दो महीने में यूरोप में करीब 12 करोड़ घरों में पहुंचेगा। प्रसार भारती ने जर्मनी के सरकारी प्रसारक डायचे वेले के साथ समझौता किया है जिससे उसे पहली बार ‘इंडिया चैनल’ का वितरण का मौका मिलेगा।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi