Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंदी से मित्तल को भारी नुकसान

हमें फॉलो करें मंदी से मित्तल को भारी नुकसान
लंदन (भाषा) , रविवार, 26 अप्रैल 2009 (13:06 IST)
अप्रवासी भारतीय उद्यमी लक्ष्मी मित्तल को मौजूदा वैश्विक मंदी के कारण पिछले एक साल में 23.5 अरब पौंड का नुकसान हुआ है।

संडे टाइम्स रिच लिस्ट के हवाले से डेली टेलीग्राफ ने कहा है कि मित्तल की संपत्ति एक साल में 33 अरब पौंड से घटकर 9.5 अरब पौंड रह गई है।

इसके हवाले से कहा गया है कि ब्रिटेन के सबसे धनी 1000 हस्तियों की संपत्ति पिछले एक साल में मंदी के कारण आधी रह गई है। इनकी कुल संपत्ति 2008 में 412 अरब पौंड थी, आज लगभग 200 अरब पौंड है।

मित्तल के साथ-साथ रोमेनस अब्रामोविच, चार्ल्स डुनस्टोन, सर रिचर्ड ब्रेंसन, सर एल्टन जॉन की संपत्ति भी घटी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi