मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में सत्र 2009-10 के लिए छात्रसंघ का गठन 28 व 29 अगस्त को होगा। कक्षा प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सहसचिव पद पर मनोनयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया। गत वर्ष की तरह इस बार भी छात्रसंघ की कमान हर क्षेत्र में टॉप रहने वाले विद्यार्थी ही संभालेंगे। छात्रसंघ का गठन अंकों के आधार पर होगा।
इसके लिए 100 अंकों का निर्धारण किया गया है जिसके तहत प्रत्येक प्रत्याशी को अकादमिक उपलब्धि के लिए 70 अंक, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता तथा खेल प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए 10-10 अंक दिए जाएँगे। गठन के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के लिए अधिकतम व्यय की सीमा 5000 रुपए निर्धारित की गई है।
छात्रसंघ गठन के मनोनयन के लिए आदर्श आचार संहिता जारी करने के साथ ही विभाग ने सभी प्राचार्यों व कुलसचिवों को 25 अगस्त तक प्रवेशित छात्रों की सूची कक्षावार तैयार करने, चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती के लिए जिला प्रशासन व पुलिस को सूचित करने, सभी विद्यार्थियों को परिचय-पत्र का वितरण करने तथा कंट्रोल रूम का गठन कर संचालनालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा तय
कार्यक्रमानुसार 28 अगस्त को कक्षा प्रतिनिधि का तथा 29 अगस्त को अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन होगा। दोनों दिन के कार्यक्रम के तहत प्रातः 9 से 11 बजे तक कक्षा प्रतिनिधि हेतु इच्छुक विद्यार्थी का मनोनयन, आवेदन-पत्रों का वितरण एवं आवेदकों द्वारा मनोनयन आवेदन भरकर प्रस्तुत करना होगा।
प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक मनोनयन हेतु प्राप्त आवेदन-पत्रों की जाँच एवं सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रकाशित सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त की जाएँगी तथा दोपहर 2 से 4 बजे तक आपत्तियों की जाँच एवं वैध पाए गए आवेदन-पत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। दोपहर 4 से 5 बजे तक नामवापसी हेतु आवेदन जमा करना होगा तथा शाम 5 से 6 बजे तक मनोनीत कक्षा प्रतिनिधि की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 29 अगस्त को शाम 6 से 6.30 बजे तक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।