मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब कहे जाने वाले इंदौर शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में नए पाठ्यक्रम प्रारंभ हो रहे है।
दोनों ही पाठ्यक्रम वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर स्तर के हैं।
यूनिवर्सिटी की वाणिज्य (कॉमर्स) अध्ययनशाला में एम कॉम इन बैंकिंग मैनेजमेंट और एम कॉम इन अकाउंट्स फायनेंशियल कंट्रोल शुरू किया हैं।
इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश यूनिवर्सिटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर दिया जाएगा।
इन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के पीछे यूनिवर्सिटी का लक्ष्य बी.कॉम की पारंपरिक डिग्री रखने वाले छात्रों को व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान करना है।
दोनों पाठ्यक्रमों में 40-40 सीटें रखी गई हैं। निकट भविष्य में यूनिवर्सिटी एमबीए इन फॉरेन ट्रेड का पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना तैयार कर रही है।