भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर में सोमवार से पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन सेल्स मैनेजमेंट (पीजीसीपीएसएम) की शुरुआत हुई। आईआईएम में शुरू हुए इस कोर्स की यह दूसरी बैच है। एक साल के इस कोर्स में एक्जीक्यूटिव्स पूरे भारत के चुनिंदा सेंटर्स पर ब्रॉडबैंड तकनीक के जरिए पढ़ सकेंगे।
कोर्स में प्रवेश लेने वाले एक्जीक्यूटिव को पाँच दिन आईआईएम में बिताने होंगे। कोर्स की अवधि अगले साल जून तक समाप्त होगी। कोर्स कमेटी के चेयरमैन प्रो. तपन पांडा ने बताया कि प्रोग्राम की इस दूसरी बैच में अलग-अलग कंपनियों में कार्यरत करीब 38 एक्जीक्टूटिव्स ने प्रवेश लिया है।
दरअसल ब्रॉडबैंड तकनीक पर आधारित इस कोर्स की पहली बैच गत जनवरी में शुरू हुई थी। इसमें प्रोफेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट (पीएटी) के जरिए प्रवेश दिया गया, जो केवल एक्जीक्यूटिव्स के लिए ही होती है। प्रो. पांडा ने बताया कि आईआईएम इंदौर ब्रॉडबैंड कोर्सेस के लिए हर छः माह में प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित करेगा और वर्ष में दो बार जनवरी तथा जुलाई में इन कोर्सेस में एक्जीक्यूटिव्स को प्रवेश दिया जाएगा।
कोर्स टू वे तकनीक के जरिए
कुछ बिजनेस स्कूल्स 'टू वे ऑडियो-वन वे वीडियो' का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आईआईएम इंदौर का यह ब्रॉडबैंड सर्टिफिकेट कोर्स 'टू वे वीडियो-टू वे ऑडियो' तकनीक पर आधारित है।