Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब तक नहीं मिला आईपीएल का भुगतान

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
नई दिल्ली , शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (00:59 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी संघ (फीका) ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर साइमन कैटिच और कैरेबियाई बल्लेबाज रामनरेश सरवन समेत कई विदेशी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे सत्र के लिए अब तक भुगतान नहीं किया गया है।

फीका के अध्यक्ष टिम मे ने कहा कि टूर्नामेंट के 18 माह बीत जाने के बाद भी खिलाड़ियों और उनके मैनेजरों के काफी प्रयासों के बावजूद न.न तो इन खिलाड़ियों को भुगतान किया गया है और न ही उन्हें कोई सकारात्मक जवाब मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा बड़ी संख्या में ऐसे खिलाड़ियों ने फीका से संपर्क किया है जिनके करार की राशि में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कटौती की है। वे अपनी बकाया राशि का जल्द भुगतान चाहते हैं।

मे ने कहा यह राशि आईपीएल3 की ही है जो 20।0 के मार्च-अप्रैल में हुई थी। तमाम कोशिशों के बावजूद बकाया राशियों का भुगतान तो हुआ नहीं है और अब बीसीसीआई तथा आईपीएल ने खिलाड़ियों एवं उनके प्रतिनिधियों को जवाब देना भी बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा गत माह फीका ने खिलाड़ियों की ओर से पत्र लिख कर आईपीएल के तत्कालीन अध्यक्ष चिरायु अमीन का ध्यान खींचने की कोशिश की थी लेकिन अब तक न तो हमें और न ही खिलाड़ियों को कोई जवाब अब तक मिला है।

मे ने साथ ही कहा हमें विश्वास है कि बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और आईपीएल के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव शुक्ला इस मामले को अत्यावश्यक समझेंगे और यह भुगतान जल्द करवाने की काम करेंगे।

कैटिच और सरवन 20।0 में आईपीएल में नहीं खेले थे। हालांकि उन दोनों का किंग्स इलेवन पंजाब से 2008 में करार हुआ था जो तीन वर्षों के लिए वैध था। फीका चैंपियंस लीग के आयोजकों पर भी खिलाड़ियों का वेतन बकाया रखने के आरोप लगाता रहा है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 3 में ही वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में इसके प्रथम अध्यक्ष ललित मोदी को पद गंवाना पड़ा था। इस मामले की जांच अब भी जारी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi