Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल-7 के फाइनल में पंजाब की टक्कर केकेआर से

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 7
, शनिवार, 31 मई 2014 (16:12 IST)
FILE
बेंगलुरु। आईपीएल-7 की सबसे निरंतर टीम किंग्स इलेवन पंजाब की निगाहें रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाली खिताबी भिड़ंत में अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने पर लगी होंगी।

विवादों से प्रभावित कुछ सत्र के बाद आईपीएल आयोजक अंतत: राहत की सांस ले रहे होंगे कि मौजूदा सत्र बिना किसी मुसीबत के निकल गया और सभी का ध्यान फिर से क्रिकेट पर लगा है।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 58 गेंद में 122 रन की शतकीय पारी खेलकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया। वे ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर के साथ केकेआर के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे, जो सुनील नारायण की अगुवाई वाली मजबूत गेंदबाजी इकाई पर निर्भर होगी।

दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने टीम मालिकों शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को आईपीएल खिताब भेंट स्वरूप देना चाहेंगे।

कोलकाता की टीम एक बार पहले भी खिताब हासिल कर चुकी है और दूसरी बार इसे जीतना चाहेगी, लेकिन पंजाब की टीम कभी भी फाइनल का हिस्सा नहीं बनी।

केकेआर को हालांकि ऐसा करने के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले मैक्सवेल, मध्यक्रम में मिलर, मनन वोहरा, कप्तान जॉर्ज बेली और रिद्धिमान साहा की चुनौती से निपटना होगा।

पंजाब को मैक्सवेल की फॉर्म से चिंतित नहीं होना चाहिए। इस 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अबूधाबी और कटक में 90 से ज्यादा रन की पारियां खेलीं। मैक्सवेल की यह विस्फोटकीय क्षमता केकेआर की थिंक टैंक के लिए चर्चा का विषय होगी।

केकेआर की टीम हालांकि इस बात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी कि जिस टीम को ग्रुप चरण में रोकना मुश्किल था, वह पिछले कुछ मुकाबलों में थोड़ी ढीली दिखी। उन्हें 28 मई को ईडन गार्डंस में केकेआर से शिकस्त मिली।

पहले 7 मैचों में 2 जीत के बाद टूर्नामेंट के बीच में केकेआर को बाहर ही मान लिया गया था, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। यूसुफ पठान की 22 गेंदों में 72 रन की पारी ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया और उन्होंने लगातार 8 मैच जीते।

मजबूत टीम हालांकि पंजाब ही होगी लेकिन उन्हें भी केकेआर की लय से चौकस रहना होगा और बेली के खिलाड़ियों के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वियों को रोकना चुनौतीपूर्ण होगा।

ऑरेंज कैपधारी रोबिन उथप्पा कप्तान गौतम गंभीर के साथ केकेआर को बेहतरीन शुरुआत देने में अहम रहे हैं। इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत कराई जिसके बाद शकीबुल हसन, रेयान टेन डोयेश और यूसुफ ने रन गति बढ़ाई।

उन्होंने कहा कि यूसुफ ने दिखा दिया कि वे कितने खतरनाक हो सकते हैं, यहां तक कि दुनिया का नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी उन्हें चुनौती नहीं दे सका। बड़ौदा के इस स्टार खिलाड़ी ने इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के ओवर में 26 रन जुटाए।

यूसुफ की इस पारी से केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरे स्थान से हटा दिया। वे पंजाब के लिए खतरा बन सकते हैं।

धीमे गेंदबाज इस मैच में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं और केकेआर की टीम में नारायण शामिल हैं, जो पर्पल कैपधारी हैं। उनके पास स्पिनर शकीबुल भी मौजूद हैं। इस लेग स्पिनर ने इस आईपीएल में मैक्सवेल को 6 बार आउट किया और शकीबुल फिर इस ऑस्ट्रेलियाई की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे।

पंजाब के पास करणवीर सिंह और अक्षर पटेल के रूप में अच्छा स्पिन आक्रमण मौजूद हैं जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इन दोनों स्पिनरों को फाइनल में खिलाते हैं या नहीं।

मिशेल जॉनसन तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi