Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमर का दोहरा शतक, पाक ने कसा शिकंजा

हमें फॉलो करें उमर का दोहरा शतक, पाक ने कसा शिकंजा
अबुधाबी , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011 (01:08 IST)
सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर के पहले दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करने वाले पाकिस्तान ने यहां श्रीलंका को दूसरी पारी में ही झटका देकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मजबूत शिकंजा कस दिया।

उमर ने लगभग 11 घंटे की अपनी मैराथन पारी में 236 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने श्रीलंका के 197 रन के जवाब में मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट पर 511 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से 314 रन की बढ़त ली।

श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद उसने स्टंप उखड़ने तक एक विकेट पर 47 रन बनाए। उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 267 रन की दरकार है।

उमर गुल ने श्रीलंका की दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज तरंगा परानविताना को पगबाधा आउट करके पाकिस्तान को आदर्श शुरुआत दिलायी। इसके बाद हालांकि लाहिरू तिरिमाने (नाबाद 20) और अनुभवी कुमार संगकारा (नाबाद 27) ने अगले लगभग 11 ओवर तक धर्य से बल्लेबाजी करके टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया।

पाकिस्तानी पारी पूरी तरह से उमर के इर्द गिर्द घूमती रही जिनके रन आउट होने के बाद मिसबाह उल हक ने पारी समाप्त घोषणा करने में देर नहीं लगायी। उमर ने 496 गेंद का सामना किया तथा 17 चौके और एक छक्का लगाया।

उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 75, अजहर अली ने 70, मिसबाह ने 46 और यूनिस खान ने 33 रन का योगदान दिया। असद शाफिक ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और वह 94 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 259 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने पहले दो सत्र में अजहर, यूनिस और मिसबाह के विकेट गंवाये लेकिन इन तीनों ने उमर को पर्याप्त सहयोग दिया।

उमर और अजहर ने दूसरे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। अब तक 14 टेस्ट मैच में दस अर्धशतक जड़ने वाले अजहर फिर से अपना पहला शतक जमाने में असफल रहे।

चनाका वेलेगेदारा की स्विंग लेती गेंद उनका ऑफ स्टंप उखाड़ गई। उन्होंने छह चौके लगाये। यूनिस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह वेलेगेदारा की पहली गेंद पर काफी परेशान हुए और इसके बाद कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की गेंद पर प्रसन्ना जयवर्धने ने उनका कैच छोड़ा। उन्हें बाद में वेलेगेदारा ने पगबाधा आउट किया।

कप्तान मिसबाह ने 52 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर रन गति तेज की। उन्हें चाय के विश्राम से पहले बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने ने कैच किया। मिसबाह और उमर ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

उमर को शाफिक की गलती से पैवेलियन लौटना पड़ा लेकिन पाकिस्तान ने इसके तुरंत बाद पारी समाप्त घोषित नहीं की और गुल को बल्लेबाजी के लिए भेजा। हेराथ ने उन्हें इसी ओवर में आउट कर दिया जिसके बाद मिसबाह ने पारी समाप्त घोषित की। हेराथ ने 126 रन देकर तीन विकेट लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi