कंगारुओं से फिर उलझे टर्बनेटर

Webdunia
बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (23:32 IST)
ND
तुनकमिजाज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ अपना वाकयुद्ध बहाल करते हुए कहा है कि टीम इंडिया सात मैचों की वनडे सिरीज में कंगारुओं को 5-2 से जमीन पर पटककर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी।

भज्जी ने रविवार को वडोदरा में खेले गए श्रृंखला के पहले मैच में 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया की जीत को मुश्किल बना दिया था। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।

हरभजन ने मंगलवार को कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें तो इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 5-2 से पटखनी दे सकते हैं। मेरे लिए यह अहम है कि मैं अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करूँ। जरूरत के वक्त देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके मुझे बेहद खुशी होती है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ भज्जी की प्रतिद्वंद्विता नौ वर्ष पुरानी है जब उन्होंने वर्ष 2001 में विश्व चैंपियन के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला में 32 विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हरभजन का कहना है कि वह अपने आक्रामक रवैये में कोई कमी नहीं लाएँगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे अहम हथियार है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार होता है। इसमें जरूर कुछ बात है जो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होता हूँ। जब मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलता हूँ तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है और मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूँ।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]