पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान रमीज राजा ने चेताया है कि अगर कप्तान को टीम की अगुआई करने के लिए जरूरी स्वतंत्रता नहीं दी जाती तो कभी ना कभी प्रबंधन धवस्त हो जाता है।
एकदिवसीय कप्तान शाहिद अफरीदी और कोच वकार यूनिस के बीच के मतभेद पिछले कुछ दिनों में सुखिर्यां बने थे।
रमीज ने ‘डान’ समाचार पत्र में अपने कॉलम में लिखा है, ‘खेल को कप्तान के इर्द गिर्द तैयार किया जाता है और उसकी प्रतिभा को व्यर्थ करके प्रबंधन आपदा को बुलाने का खतरा मोल ले रहा है। यह धारणा भले ही पुरानी लगती हो लेकिन यह आज भी सही है।’
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को सिर्फ एक ही व्यक्ति को रिपोर्ट करना चाहिए और आदेश लेने चाहिए, अन्यथा स्वार्थी हित और राजनीति को निमंत्रण मिलता है।’
रमीज ने कहा, ‘आदेश कौन देगा यह जितना स्पषट होगा, फैसले लेने की प्रक्रिया उतनी ही प्रभावी होगी और इसके बेहतर नतीजे मिलेंगे। इसलिए मुझे तब कोई हैरानी नहीं हुई, जब मैंने कप्तान अफरीदी को उनके काम में दखल देने के लिए कोच के बारे में अपशब्द कहते हुए सुना।
पीसीबी ने अफरीदी को नोटिस जारी किया था जब कप्तान ने मीडिया में ऐसे बयान दिए थे जिनसे संकेत जाता है कि वह टीम में अपने काम को लेकर वकार के हस्तक्षेप से खुश नहीं हैं। माना जा रहा है कि अफरीदी और वकार के बीच वेस्टइंडीज दौरे के दौरान चयन मामले को लेकर मतभेद काफी बढ़ गए थे।
पाकिस्तान वेस्टइंडीज से एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच हार गया था लेकिन टीम एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान को 3-2 से हराने में सफल रही। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने पहला टेस्ट भी गंवा दिया है, जिसमें दोनों ही टीमें बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही। (भाषा)