Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंभीर, बैली की नजरें अपने मजबूत पक्षों पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जार्ज बैली
बेंगलुरु , शनिवार, 31 मई 2014 (23:10 IST)
FILE
बेंगलुरु। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बैली और कोलकाता नाइटराइडर्स के उनके समकक्ष गौतम गंभीर की नजरें रविवार को यहां होने वाले आईपीएल फाइनल में एक-दूसरे के बारे में सोचने से अधिक अपने मजबूत पक्षों पर टिकी हैं।

गंभीर ने कल चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले फाइनल से पूर्व कहा, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम काफी खतरनाक है। उनकी बराबरी करने के लिए हमें खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें अपनी रणनीति को कारगर तरीके से लागू करना होगा। हम विरोधियों के बारे में चर्चा नहीं करते बल्कि हमारा ध्यान अपने मजबूत पक्षों पर होता है। कल होने वाले मैच में हम इसी को ध्यान में रखकर उतरेंगे।

बैली ने स्वीकार किया कि कोलकाता की टीम ने खेल के सभी विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम विरोधी की क्षमता पर ध्यान देने की बजाय अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दे रही है।

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने कहा, पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता ने खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं इस बात से सहमत हूं कि विरोधी के बारे में काफी अधिक सोचने से मदद नहीं मिलती। हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि हमें मैदान पर क्या करना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi