Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत की हैट्रिक बनाने उतरेगा श्रीलंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
मीरपुर , शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (00:27 IST)
लगातार दो जीतों से उत्साहित श्रीलंका शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अगले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने और फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से उतरेगा।

श्रीलंका टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश और भारत को आसानी से शिकस्त दे चुका है और बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में भी वह जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। श्रीलंकाई टीम हालाँकि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस टूर्नामेंट में खेल रही है लेकिन उसने अब तक दोनों की मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जहां जबर्दस्त फार्म में चल रहे तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार ।04 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी वहीं भारत के खिलाफ मैच में तिलन समरवीरा नाबाद ।05 रन बनाकर श्रीलंका की जीत के हीरो रहे थे। समरवीरा ने पहले मैच में भी 4। रन बनाए थे।

दिलशान ग्रोइन की चोट के कारण हालाँकि दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे और अभी यह तय नहीं है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लौट पाएँगे या नहीं, लेकिन श्रीलंकाई टीम प्रबंधन चाहेगा कि दिलशान फाइनल से पहले तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर जाएँ।

कप्तान कुमार संगकारा भी इस समय अच्छे फार्म में हैं और उन्होंने दोनों मैचों में क्रमशः 74 और 60 रन बनाए थे। श्रीलंका का टाप आर्डर इस समय खासी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उपुल तरंगा, संगकारा, समरवीरा और तिषारा परेरा ने अपनी टीम को सनथ जयसूर्या और माहेला जयवर्द्धने जैसे दिग्गजों की कमी महसूस नहीं होने दी है।

जयवर्द्धने को हालाँकि दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण कवर के तौर पर टीम में फिर से शामिल कर लिया गया है और संभवतः बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें मौका भी मिल सकता है।

गेंदबाजी में श्रीलंका के युवा गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चनाका वेलेगेदरा ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तिलन तुषारा और सुरंगा लकमल भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। स्पिनर सूरज रणदीव ने मध्यक्रम में बल्लेबाजों पर लगाम कसी है।

तुषारा परेरा का ऑलराउंड खेल श्रीलंका के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। परेरा ने भारत के खिलाफ 27 रन पर दो विकेट लेने के अलावा मात्र 15 गेंदों में टीम को जीत दिलाने वाले नाबाद 36 रन भी बनाए थे। परेरा की इस विस्फोटक पारी ने भारत के हाथों से मैच छीन लिया था।

श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद दस जनवरी को भारत के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलना है लेकिन संगकारा उस मैच से पहले कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहेंगे और कल ही फाइनल के लिए टीम का स्थान पुख्ता कर देना चाहेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi