भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने गुरुवार को यहां तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट की जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया, जिसकी मदद से टीम ने पांच मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में 3-0 की निर्णायक बढ़त बना ली।
भारत ने इंग्लैंड के 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 300 रन बनाकर जीत हासिल की।
धोनी ने मैच के बाद कहा मुझे लगता है कि यह अच्छा प्रदर्शन है। ऊपरी मध्य क्रम ने हमें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय कप्तान ने 91 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और 58 रन की पारी खेलने वाले गौतम गंभीर की भी खूब तारीफ की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े।
धोनी ने कहा रहाणे ने गंभीर के साथ जिस तरह की बल्लेबाजी की वह काफी अहम थी। ओस ने एक बार फिर भूमिका निभाई और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी। हमने गलत समय पर विकेट गंवाये लेकिन सही समय पर अच्छी साझेदारी से जीत दर्ज करने में सफल रहे।
भारतीय कप्तान ने काफी रन गंवाने के लिए गेंदबाजों की भी खबर ली। उन्होंने कहा हमने काफी बाउंड्री वाली गेंदें फेंकी, जिससे विरोधी टीम से दबाव हट गया। हमें आगामी दो मैचों में इस समस्या से उबरना होगा।
इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने दूसरी तरफ हार के लिए क्षेत्ररक्षकों को कोसा। उन्होंने कहा हमने अहम मौके पर कैच छोड़े और हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं था जिससे 20 से 25 रन अधिक दे दिए। यह हमारे लिए सामान्य बात नहीं है और यही दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुआ।
कुक ने भारतीय कप्तान धोनी और रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की, जिन्होंने मुश्किल हालात में नाबाद 65 रन जोड़कर भारत को जीत दिलाई।
उन्होंने कहा लक्ष्य मुश्किल था और उनकी शुरुआत अच्छी हुई लेकिन हमें पता था कि कुछ विकेट हमें वापसी दिला सकते हैं। छह रन प्रति ओवर हमेशा मुश्किल लक्ष्य होता है लेकिन धोनी और जडेजा ने जिस तरह पारी को अंजाम तक पहुंचाया, उन्हें श्रेय जाता है। कुक ने श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में वापसी का भरोसा दिलाया।
रहाणे को 91 रन की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया और उन्होंने कहा कि वह अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन मैं अच्छी पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध था। मैं टीम प्रबंधन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे पर भरोसा बरकरार रखा।
रहाणे ने कहा श्रृंखला जीतने वाली टीम का हिस्सा होना सपना सच होने के समान है। मैं सलामी बल्लेबाज की अपनी भूमिका का भी पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। (भाषा)