Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत के लेना चाहते हैं विदा-जयवर्धने

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोच्चि टस्कर्स
इंदौर , सोमवार, 16 मई 2011 (12:06 IST)
राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने वाले कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल से जीत के साथ विदा लेना चाहती है।

जयवर्धने ने कहा,‘‘ पिछले मैच में हम 180 रन का स्कोर नहीं बचा सके थे लेकिन आज सभी ने रणनीति पर अमल किया। यह आसान जीत थी, जिसकी हमें खुशी है। हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो टी-20 क्रिकेट में जरूरी है।’’

अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंची टीम के कप्तान ने कहा,‘‘ हम जीत के साथ विदा लेना चाहते हैं ताकि कह सकें कि हमने आईपीएल में अपने पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया।’’ वहीं लगातार चौथी हार झेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने कहा कि उनकी टीम ने कई गलतियां कीं।

इस मैच के लिए टीम में छह बदलाव करने वाले वार्न ने कहा,‘‘यह ऐसा मैच था जिसमें हमने 100-120 रन कम बनाए। इतने कम स्कोर पर हम क्या कर सकते थे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारे प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक है। यहां काफी तादाद में लोग हमारा समर्थन कर रहे थे। हम लगातार चार मैच हार गए जिसके मायने हैं कि हमने कई गलतियां की हैं।’’ वार्न ने हालांकि अपने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा,‘‘इसके बावजूद मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi