Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉनसन की दावेदारी पुख्ता-पोंटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग मिशेल जॉनसन टेस्ट टीम
सिडनी (वार्ता) , सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (20:43 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने हाल में संपन्न भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

जॉनसन भारत के खिलाफ सात मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज रहे और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आठ नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ब्रेट ली और स्टुअर्ट क्लार्क के साथ मोर्चे पर लगाए जाने की प्रबल संभावना है।

पोंटिंग ने भारत से यहाँ पहुँचने पर कहा कि जॉनसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनमें गजब की प्रतिभा है और पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हम इसके गवाह रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है, जो कि चयनकर्ताओं के सामने उनके नाम की सिफारिश करने के लिए काफी है।

जॉनसन ने 25 वनडे मैचों में 24.62 की 40 विकेट लिए हैं और तेज गेंदबाज ग्लैन मैग्राथ के संन्यास लेने से ऑस्ट्रेलिया टीम में उनकी जगह खाली है।

इस अवसर पर मैग्राथ ने कहा कि जिस तरह जॉनसन ने भारत में गेंदबाजी की उससे टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए उनकी दावेदारी पुख्ता हुई है। उधर कोहनी की चोट से उबरकर अपनी फिटनेस साबित कर चुके तेज गेंदबाज शॉन टेट भी टेस्ट टीम में वापस बुलाए जाने के लिए इंतजार में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi