Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी-युवराज के अवॉर्ड से बोर्ड खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवराजसिंह महेन्द्रसिंह धोनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी पुरस्कार
मुंबई (वार्ता) , शुक्रवार, 12 सितम्बर 2008 (18:00 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वनडे और ट्‍वेंटी-20 कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी और युवराजसिंह को आईसीसी पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त की है।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि हमे खुशी है कि दो भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी पुरस्कार पाए हैं।

धोनी के लिए यह सत्र शानदार रहा है। हमें लगा कि युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि जल्दी ही ईशांत भी इन पुरस्कारों को पाने वालों की श्रेणी में शामिल हो जाएँगे। गौरतलब है कि धोनी को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और युवराज सिंह को ट्‍वेंटी-20 इंटरनेशनल 'परफार्मेंस ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला है।

धोनी वनडे पुरस्कारों की श्रेणी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन ब्रेकन और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ को पछाड़ा।

धोनी ने वोटिंग अवधि के दौरान खेले गए 39 वनडे मैचों में 49.92 के औसत से कुल 1298 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 82.46 का रहा। उन्होंने इस दौरान एक शतक और नौ अर्द्धशतक ठोका।

युवराज को दक्षिण अफ्रीका में पिछले वर्ष खेले गए ट्‍वेंटी-20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार छह गेंदों पर छह छक्के मारने के लिए यह ट्‍वेंटी-20 इंटरनेशनल परफार्मेंस पुरस्कार दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi