Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब की कमान धरमाणी को

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंकज धरमाणी
मोहाली (भाषा) , रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (20:33 IST)
पंकज धरमाणी को 2007-2008 सत्र के लिए रविवार को पंजाब की रणजी क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

पंजाब क्रिकेट संघ की चयनसमिति ने सत्र के पहले चार दिवसीय मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की है। गुरशरण सिंह को टीम का कोच बनाया गया है।

चयनसमिति की बैठक पीसीए सचिव एमपी पांडोव की अध्यक्षता में हुई। टीम को पहला मैच तीन नवंबर को अमृतसर में खेलना है।

दिनेश मोंगिया अमित उनियाल और बिपुल शर्मा जैसे खिलाड़ियों के हाल में बागी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने से पंजाब को करारा झटका लगा था।

टीम इस प्रकार है : पंकज धरमाणी (कप्तान) युवराज सिंह, हरभजन सिंह, करण गोयल रवनीत रिक्की रवि इंदर उदय कौल अंकुर कक्कड़ चंदन मदन गगनदीप सिंह अमनप्रीत सिंह वीआरवी सिंह सरबजीत लड्डा मनप्रीत गोनी सन्नी सोहल सुमित शर्मा और वरुण खन्ना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi